Hi friends, I have brought this beautiful post – ”Krishna Images, Janmashtami 2023 शुभ मुहूर्त Date & Time | Shayari, Status and WhatsApp Messages” for you, guys. You can also download Krishna Images, radha krishna images, Janmashtami Images, cute krishna images, radha krishna serial images and share with your Friends, co-workers & Family members and also on social media platforms.
Krishna Janmashtami (कृष्ण जन्माष्टमी) is the Hindus festival, to celebrate the birth (janma) of the god Krishna (August–September), on the eight (ashtami) day of the dark fortnight of the month of Bhadrapada.
Krishna Janmashtami (कृष्ण जन्माष्टमी), also called Krishnashtami, SaatamAatham, Gokulashtami, Yadukulashtami, and जन्माष्टमी or Srikrishna Jayanti, is an annual and significant holiday, especially in the Vaishnavism branch of Hinduism, that commemorates the birth of Krishna, the eighth avatar of Vishnu. It is celebrated in Bhadrapada Masa on the eighth tithi (Ashtami) of the Krishna Paksha (dark fortnight), according to the Hindu lunisolar calendar. The Gregorian calendar’s months of August or September coincide with this.
Festival Day: Krishna Janmashtami (कृष्ण जन्माष्टमी) 6th September or 7th September 2023 (Janmashtami will be observed on both days. While Janmashtami is on September 6, Dahi Handi celebrations will take place on September 7)
Krishna Janmashtami 2023 Date, किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का बहुत महत्व है। देशभर के मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को विशेष सम्मान दिया जाता है। इस दिन लड्डू गोपाल (श्रीकृष्ण) की मंदिरों में पूजा की जाती है और ऐसा माना जाता है कि इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। हालाँकि, हर वर्ष तारीख को लेकर एक संशय बना रहता है शुभ मुहूर्त को लेकर। ऐसी ही स्थिति इस बार भी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस साल का कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम (Janmashtami Festival) दो दिनों तक चलेगा। आइए जानते हैं क्या है सही तारीख और जन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त।
हिंदू कैलेंडर में कहा गया है कि इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी दो बार मनाई जाएगी 6 September और 7 September 2023 । गृहस्थ जीवन की श्रेणी में आने वाले लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। संत और साधु इस अवकाश को अगले दिन या 19 अगस्त को मनाएंगे। यह दिन एक अत्यंत शुभ योग बना रहा है, जिससे इस वर्ष की जन्माष्टमी को और अधिक यादगार बना दिया गया है।
जन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त (Krishna Janmashtami 2023 Shubh Muhurat)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजन का समय 06 सितंबर 2023 को रात 11 बजकर 57 मिनट से 07 सितंबर को सुबह 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। पूजन अवधि 46 मिनट की है। मध्यरात्रि का क्षण सुबह 12 बजकर 02 मिनट है। कहा जाता है कि इस तरह से भगवान कृष्ण की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं क्योंकि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
History of Krishna Janmashtami (कृष्ण जन्माष्टमी)
On the eighth (Ashtami) day of the dark fortnight of the Bhadrapada month (August–September), Lord Krishna was born in Mathura. He was the son of Devaki and Vasudeva. When Krishna was born, his uncle King Kansa, who governed Mathura, sought to kill the children of his sister because a prophesy said that the couple’s eighth son would bring about Kansa’s demise.
Following the prophecy, Kansa put Devaki and Vasudeva in jail. Their first six children were all killed by him. But when their seventh child, Balram, was born, the foetus magically moved from Devaki’s womb to Princess Rohini’s. When they gave birth to their eighth child, Krishna, the entire palace fell asleep. Vasudeva saved the kid and took him to Nand Baba and Yashodha’s home in Vrindavan.
After the trade, Vasudeva brought a baby girl back to the palace and gave her to Kansa. She changed into Goddess Durga and warned the evil monarch of his impending destiny as he attempted to kill the baby. Krishna raised himself in Vrindavan in this manner before killing his uncle Kansa.
More: Happy Raksha Bandhan Images | Time शुभ मुहूर्त 2022, Gifts, Rakhi Quotes, Wishes, WhatsApp Status
Celebration of Krishna Janmashtami (कृष्ण जन्माष्टमी) (2023-2029)
Celebration of Janmashtami in whole India, Northern India, U.P., Gujarat & Rajasthan, , Eastern and Northeastern India, Odisha and West Bengal, Maharashtra and South India.
Celebration | Date | Day |
Krishna Janmashtami (कृष्ण जन्माष्टमी) | 6 & 7 September 2023 | Wednesday |
जन्माष्टमी or Krishnashtami | 26 August 2024 | Monday |
कृष्ण जन्माष्टमी or SaatamAatham | 15 August 2025 | Friday |
कृष्ण जन्माष्टमी or Gokulashtami | 4 September 2026 | Friday |
कृष्ण जन्माष्टमी or Yadukulashtami | 25 August 2027 | Wednesday |
कृष्ण जन्माष्टमी or Srikrishna Jayanti | 13 August 2028 | Sunday |
Janmashtami or Krishna Janmashtami (कृष्ण जन्माष्टमी) | 1 September 2029 | Saturday |
Lord Shri Krishna Shayari Status
You’ll read an emotional song of Love touched with Lord Krisna. I sincerely attract your mind with these shayari, hope you enjoy these Hindi Lord Shri Krishna Status, Quotes, and Messages and can share with your friends, loved ones, and your cute family friends, you may create this shayari as your status to celebrate this Festival.
You can also share these hindi status and status on family groups, social media platforms as yours, and other places too.
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है, गोकुल ज़िनका धाम है !
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा, बारम्बार प्रणाम है !🙏🚩💞🙏
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा….!🙏🚩💞💜
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर…
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो….🙏🚩💞🧡
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है….
जय श्री कृष्णा…💕🙏🚩💞
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..
💕🙏🚩💞!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया…!!💕🙏🚩💞
सुनो कान्हा तुम
Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो
हे मन,
तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा…💞🙏🚩💞
वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना,
“मेरे कन्हैया”
की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये..🙏🙏🚩💞
राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा…🧡🙏🚩💞
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले,
जो है अनमोल…!!💕🙏🚩💞
कैसे लफ्जो मे बयां करूँ,
खूबसुरती तुम्हारी,
सुंदरता का झरना भी तुम हो…. मोहब्बत का दरिया भीतुम हो…..
💕!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया…!!💕
तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया…
जय श्री कृष्णा…💕🙏🚩💞
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.🙏🚩💞💚
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का अर्थ समझाया..🌹
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार….
राधे राधे🙏🙏🚩💞
डूबे ना वो नैया,
चाहे तूफान आए या सुनामी,
जिसकी नांव का मांझी,
खुद है “शीश का दानी”..
जय श्री श्याम….!💜
Read More: Most Popular 5 Krishna Bhajan Lyrics
उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया…
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया…
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में…
“श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया…💞🙏🚩💞
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..🚩 🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
जहाँ बेचैन को चैन मिले वो घर तेरा वृन्दावन है…
जहां आत्मा को परमात्मा मिले वो दर तेरा वृन्दावन है….
मेरी रूह तो प्यासी थी, प्यासी है तेरे लिए सावरिया….
जहां इस रूह को जन्नत मिले वो स्थान ही मेरा श्री वृन्दावन है❤🙏🚩💞……
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा..
🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏🙏🚩💞
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे..🌹
जानते हो फिर भी अंजान बनते हों
इस तरह क्यों हमें परेशान करते हों
पुछते हो तुम्हें क्या क्या पंसद है
जबाब खुद हो फिर भी सवाल करते हों 🙏🚩💞❤……
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी..💞🙏🚩💞
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,
लोग तो पत्थर पूजते है,
मेरी तो पूजा है तु,
पूछे जो मुझसे कौन है तु ?
हँसकर कहता हुँ,
जिंदगी हुँ मैं और साँस है तु….💞🙏🚩💞🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये.❤
गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो,
और दिलो पर राज़ भी….
राधे राधे🙏🙏🚩💞
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.
जय श्री कृष्णा💞
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया..🚩🙏🚩💞
मेरे प्यारे सांवरिया,
तेरी फूल सी फितरत, मेरा काटेंदार वजूद.
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..
राधे राधे💕
इस नये साल मे खुद को भी एक गिफ्ट देना है..
🙏🚩💞साँवरे🧡🙏🙏
जिससे आप की परवाह नही उसे छोड देना है..
🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
अभी तो बस इश्क़ हुआ है,
कान्हा से,
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!!💕
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे..🙏🚩💞
हे बांके बिहारी…🙏🚩💞
नही रही कोई और हसरत इक तेरे दिदार के सिवा…
गौ़रतलब ये है मेरे नूर-ऐ-हरि….
अब हर तमन्ना ने मुझसे किनारा कर लिया…
राधे राधे, जय श्री कृष्णा…🙏🚩💞
वाह रे मेरे साँवरे,
तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तुँ उसी की जान ले..
राधे राधे💕🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे…
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है..✤✣
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन.
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.💞💞💞
कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्णा,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा..
🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩
मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो, उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता..
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले,
जो है अनमोल…!!💕
More: Bhagwat Geeta Shlok In Sanskrit
गोविंद तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये..
💞💞💞साँवरे💞💞💞
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गये.
💞💞💞जय श्री राधे राधे💞💞💞
वृंदावन की हवा,💞💞💞
जरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे,
इस वीरान दिल मे राधा नाम की मस्ती छोड दे…
उड़ जाये माया की मिट्टी और दीदार हो सांवरे का,
ऐसी प्रीत हमारी राधा नाम से जोड़ दे…
जय श्री राधे…🌹
क्या नींद क्या ख्वाब,
आँखे बन्द करू तो — तेरा चेहरा…
और आंख खोलू तो — तेरा ख्याल…
मेरे कान्हा..🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
तुम्हारी “चाहत” की,
“हद” हो सकती है मगर,
“दिल” की बात बताता हूॅ,
मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूॅ….!!
राधे कृष्णा हरे कृष्णा….!!💛🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन
फैला कर तो देखो..
🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.
🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
गोविंद तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये..
💞🚩🙏साँवरे🙏🚩💞
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गये.
✵जय श्री राधे राधे✵
बड़ी आस ले कर आया,
बरसाने में तुम्हारे कर दो क्षमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे
सवारू में भी अपना जीवन
श्री राधा नाम जपते जपते…
प्रेम से बोलो श्री राधे..🙏🚩💞
राधा मुरली-तान सुनावें,
छीनि लियो मुरली कान्हा से,
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी,
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें..
*जय श्री राधेकृष्णा…🙏🚩💞
ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम श्री बांके बिहारी के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नही..🙏🚩💞
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन
फैला कर तो देखो..🙏🚩💞
किसी के पास Ego है किसी के पास Attitude है…
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा Cute हैं…🙏🚩💞
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा..🙏🚩💞
राधा की कृपा,
कृष्णा की कृपा,
जिस पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए…!!
सब सुख पाए…!!🙏🚩💞
एक तेरे ख्वाबो का शोक,
एक तेरी याद की आदत,
तू ही बता साँवरे…
सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद….…🚩
राधा की कृपा,
कृष्णा की कृपा,
जिस पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए…!!
सब सुख पाए…!!🙏🚩💞जय श्री राधेकृष्ण💞🚩🙏
Krishna Images
Krishna Janmashtami Images
Janmashtami Images
YouTube: Krishna Janmaastami Song
SONG: Yashomati Maiya Se Bole Nandlala, Radha Keau Gori Main Keau Kala